नया विचार समस्तीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दिल्ली/आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल एवं बरौनी के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 04012/0401 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर- लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04012 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 (मंगलवार एवं शुक्रवार) को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 05, 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 (बुधवार एवं शनिवार) को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (नरकटियागंज-गोरखपुर- बरेली-मुरादाबाद के रास्ते): गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 (गुरूवार) को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
3. गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया- वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते):* गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 09 एवं 16 मार्च, 2025 (रविवार) को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 10 एवं 17 मार्च, 2025 (सोमवार) को बरौनी 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।