संवाददाता, कोलकाता
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर चल रही चर्चा के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीइओ) के साथ बैठक करने जा रहा है. यह दो दिवसीय बैठक राजधानी दिल्ली में होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बुधवार और गुरुवार को सीइओ से मुलाकात करेंगे. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि एसआइआर पूरे देश में किया जायेगा. बताया जा रहा है कि आयोग शुरुआत में उन राज्यों में एसआइआर पूरा करना चाहता है, जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. सात महीने बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पश्चिम बंगाल में एसआइआर को लेकर चुनाव आयोग भी सक्रिय है. यह आयोग के कई कदमों से स्पष्ट है. पिछले सप्ताह आयोग ने जिला अधिकारियों को मैपिंग और मिलान का काम पूरा करने का निर्देश दिया था.
जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग बंगाल में भी जल्द से जल्द एसआइआर शुरू करना चाहता है. दो दिवसीय बैठक में क्या फैसले लिये जाते हैं, इस पर सभी की नजर है. इस बैठक के बाद बंगाल में एसआइआर शुरू करने की घोषणा होगी या नहीं, इसे लेकर भी अटकलें तेज हो रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दिल्ली में चुनाव आयोग की दो दिवसीय अहम बैठक आज से appeared first on Naya Vichar.