दिल्ली से पटना तक का सफर सिर्फ अमीरों की राजधानी या तेजस से ही नहीं बल्कि कुछ ऐसी ट्रेनों से भी हो रहा है जिसे आम लोग ‘गरीबों की बुलेट ट्रेन’ कहने लगे हैं. इन ट्रेनों में सफर करना न सिर्फ जेब पर हल्का पड़ता है बल्कि वक्त की बचत भी खूब होती है. खासकर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेन उन लाखों लोगों के लिए बेहतरीन है जो सस्ती, सुरक्षित और समय पर पहुंचाने वाली यात्रा की उम्मीद करते हैं.
विक्रमशिला सुपरफास्ट
विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर दिन दोपहर 1:15 में रवाना होती है और मात्र 12 से 13 घंटे में पटना पंहुचा देती है. यह ट्रेन भागलपुर तक जाती है. पटना के रास्ते में बक्सर, आरा और पंडित डी-डी उपाध्याय जैसे जरूरी स्टेशनों पर रूकती है. यह ट्रेन आधी रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचती है.
महज 520 रुपये में कराती है बेहतरीन सफर
इस ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया केवल 520 रूपये है जो आम यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. वहीं AC-3 इकॉनमी का किराया 1270 रूपये, AC-3 का 1360 रूपये, AC-2 का 1920 रूपये और फर्स्ट AC का किराया 3225 रूपये तक जाता है.
सम्पूर्ण क्रांति
सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हर दिन शाम को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5:30 बजे खुलती है और सुबह 6:30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचती है. यह ट्रेन सिर्फ 13 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर तय करती है. दिल्ली से रवाना होने के बाद इस ट्रेन का पहला ठहराव कानपूर सेंट्रल पर होता है, इसके बाद मिर्जापुर, पंडित डीडी उपाध्याय और आरा जंक्शन होकर पटना पहुंचती है. इस ट्रेन में स्लीपर कोच का किराया भी सिर्फ 520 रूपये है. तेज रफ्तार और समय की पाबंदी के कारण यह ट्रेन भी यात्रियों की पसंद बनी हुई है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली पटना रुट में बढ़ती भीड़
दिल्ली से पटना का रेल रुट हिंदुस्तान के सबसे व्यस्त रेल रूट्स में से एक है. तेजस राजधानी, दुरंतो, गुवाहाटी राजधानी और कोलकाता राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनें पहले से ही इस रूट पर चल रही है. इसके बवजूद ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी लिस्ट और भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय इस रूट पर भी वंदे हिंदुस्तान जैसी अति आधुनिक ट्रेनों को चलाने की भी तैयारी कर रही है. विक्रमशिला और संपूर्ण क्रांति जैसी ट्रेनों ने यह भरोसा दिलाया है कि आम आदमी भी रफ्तार और सुविधा का हकदार है. यही वजह है कि इन्हें ‘गरीबों की बुलेट ट्रेन’ कहा जा रहा है. (मृणाल कुमार)
इसे भी पढ़ें: Bihar: पटना के मौर्या होटल में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, होगा नए अध्यक्ष का ऐलान
The post दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज 520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन appeared first on Naya Vichar.