Facts About Diwali: दिवाली का पर्व हिंदुस्तान के कोने-कोने में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग दीप जलाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं. दीप और लाइटों से जगमगाते इस फेस्टिवल की इंटरनेट पर भी बड़ी धूम मची है. लोग दिवाली को लेकर कई चीजें सर्च कर रहे हैं जैसे कि दिवाली पर भेजे जानें वाले WhatsApp संदेश, रंगोली डिजाइन और दिवाली डेकोरेशन. इसी के साथ दीपावली को लेकर इंटरनेट पर अजीब सवाल पूछे जा रहे हैं. आइए, जानते हैं ये सवाल क्या हैं और इनका जवाब क्या है.
Why is Diwali Festival Celebrated: दिवाली क्यों मनाते हैं?
दिवाली (Diwali 2025) केवल रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह लोगों के जीवन में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाता है. इस दिन लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करके दीपों, रंगोली और फूलों से सजाते हैं. मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे, तब से ये पर्व हर साल दिवाली के रूप में मनाया जाता है.
Diwali FAQs: दिवाली से जुड़े कुछ सवाल
2025 में दिवाली 20 या 21 को है?
साल 2025 में दिवाली 20 अक्टूबर (सोमवार) को मनाई जाएगी. इस दिन पूरे देश में दीपों का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.
दिवाली क्या है और हम इसे क्यों मनाते हैं?
दिवाली हिंदू का फेमस फेस्टिवल है. जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे तो उनके स्वागत में इस पर्व को पहली बार मनाया गया था.
दिवाली सिख है या हिंदू उत्सव है?
दिवाली मुख्य रूप से हिंदू त्योहार है, लेकिन सिख और जैन समुदाय भी इसे मनाते हैं. सिखों के लिए यह गुरु हरगोबिंद साहिब जी की रिहाई से जुड़ा है, जबकि जैन धर्म में यह भगवान महावीर के निर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
2050 में दिवाली कब होगी?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल 2050 में दिवाली 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को पड़ेगी.
दिवाली कब होती है?
दिवाली हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाई जाती है. यह दिन आमतौर पर अक्टूबर या नवंबर में पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Diwali WhatsApp Greetings: प्यार और रोशनी से भरें अपनों का दिन, भेजें ये 30 मैसेज
The post दिवाली को लेकर गूगल पर पूछे जाते हैं ऐसे चौंकाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनका जवाब appeared first on Naya Vichar.