संभल जिले से बीमा की राशि हड़पने के लिए आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं.शुक्रवार को पुलिस ने बीमा राशि हड़पने के एक और मामले में दिव्यांग की हत्या में चार लोगों को गिरफ्तार कर जिले में चल रहे स्पोर्ट्स का भंडाफोड़ किया.दिव्यांग की हत्या कर बीमे की रकम हड़पने की पूरी साजिश एक्सिस बैंक के कर्मचारी पंकज राघव ने दो साल पहले ही रची थी. पुलिस की गहरी पूछताछ में हरिओम उर्फ हरिहर सिंह व विनोद पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव ढिलवारी थाना बिसौली जनपद बंदायूं, पंकज राघव पुत्र प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घटना की शुरुआत 2023 में ही हो गई थी.
जब हरिओम को पैसे की काफी आवश्यकता थी और वह लोन के लिए एक्सिस बैंक चंदौसी पहुंचा था. वहां उसकी मुलाकात पंकज राघव नाम के व्यक्ति से हुई जो कि एक्सिस बैंक में मैक्स लाइफ के रिलेशनशिप एसोसिएट के पद पर कार्यरत था.
हरिओम ने पंकज राघव को कहा की उसे शीघ्र ही लोन की आवश्यकता है, जिस पर पंकज राघव ने उसे बताया कि तुम्हारा सिविल स्कोर खराब होने के कारण तुम्हे लोन मिलना मुश्किल होगा.इस पर पंकज राघव ने बताया कि उसके पास एक योजना है, जिसके माध्यम से उसे काफी बड़ी धनराशि बिना लोन के माध्यम से मिल सकती है.पंकज राघव ने हरिओम को एक ऐसे व्यक्ति को तलाशने को कहा जो कि कैंसर या किसी गंभीर बीमारी के कारण मरने की गंभीर स्थिति में हो. फिर ऐसे व्यक्ति का बीमा कराकर हमलोग धोखाधड़ी से यह अर्जित धनराशि हड़प सकते हैं.
पंकज राघव ने यह काम बबराला के कुछ लोगो से सीखा था जो कि उसके पास इसी तरह की पॉलिसी कराने आए थे. इस दौरान हरिओम ने दरियाव नामक व्यक्ति का नाम बताया. पंकज राघव द्वारा ही दरियाव के नाम बीमा पॉलिसी कराने और एक्सीडेंट के रूप में हत्या कराने का सुझाव दिया गया.
15.68 लाख रुपए आरोपियों ने दो बीमा के हड़पे
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बीमा क्लेम किसान दुर्घटना बीमा का भी किया गया था. जिसके पांच लाख रुपये दरियाव की पत्नी पूजा के पीएनबी बैंक बिसौली शाखा में पहुंच भी गये थे. जिसे आरोपियों ने आपस में मिलजुलकर बांट लिया था.इसके अलावा आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल बीमा क्लेम जो 10 लाख रुपये का बीमा था. उसकी रकम भी वैसे ही हड़प ली थी. आरोपियों ने कुल 15.68 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली थी. जबकि अन्य पॉलिसी का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया था.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
घटना के दिन विनोद, प्रताप के साथ बिसौली जाकर दरियाव को घटनास्थल पर कार से लेकर पहुंचा था. हरिओम भी समय से ही घटनास्थल पर पहुंच गया था और उसने अपने अन्य साथी को भी वहीं बुला लिया था. फिर इन लोगों ने मिलकर शराब पी और दरियाव को काफी ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई. सैनिक चौराहे से आटा की तरफ गाडी खड़ी कर दी. कार खराब हो जाने की बात कही. इसी दौरान विनोद ने दरियाव के सिर पर अचानक से हथौडी से वार कर हत्या कर दी और शव को घसीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया.
पुलिस ने यह सामान किया बरामद
पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से काफी कुछ हासिल किया है जो घटना को साफ दर्शाता है जैसे कि हथौड़ी, ईको गाड़ी, दरियाव के एक्सिस बैंक की पासबुक, डेबिट कार्ड, चेकबुक, मृतक के भाई राजेंद्र का डेबिट कार्ड, चेकबुक, पॉलिसी संबंधित अन्य दस्तावेज, दो जाली स्टाम्प (मोहर) थाना कोतवाली चंदौसी लिखी हुई, एक एफआईआर 343/2024 धारा 381/106 (1) बीएनएस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचायतनामा, एक मोबाइल बरामद किया है.
The post दिव्यांग का कार से कुचलकर किया कत्ल,बीमे के 50.68 लाख हड़पने के लिए बैंककर्मी की साजिश appeared first on Naya Vichar.