भक्तों के लिए की गयी है प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था
हल्दिया. काली पूजा के अगले दिन पारंपरिक रूप से मनाया जाने वाला अन्नकूट उत्सव इस बार दो दिनों तक मनाया जा रहा है. कहीं मंगलवार को, तो कहीं बुधवार को. राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दीघा स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ धाम में बुधवार को अन्नकूट उत्सव मनाया जायेगा, जिसके लिए भव्य तैयारी की गयी है. वहीं, तमलुक के महाप्रभु मंदिर में मंगलवार को ही उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. मंदिर के आचार्य महंत प्रभुपाद श्रीश्री गौरकिशोरानंद देव गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह से विशेष पूजा-अर्चना की गयी और भगवान को करीब 250 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया. इसके बाद यह प्रसाद लगभग चार हजार भक्तों में वितरित किया गया. शास्त्रों के अनुसार, अन्नकूट उत्सव दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के कोप से वृंदावनवासियों की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा उंगली पर सात दिनों तक उठाया था. इसी प्रतीक के रूप में “अन्न” और “कूट” (पर्वत) से बने चावल के पर्वत को भगवान को अर्पित किया जाता है और सैकड़ों प्रकार के पकवानों का नैवेद्य सजाया जाता है. मंदिर परिसर में तैयार प्रसाद में 15-20 तरह की दालें, करीब 40 प्रकार की सब्जियां व भुजिया, विभिन्न मिठाइयां, मक्खन-दूध से बने व्यंजन, मौसमी फल, पूड़ी, कचौरी, अचार, तिल के लड्डू और सूखे मेवे शामिल थे. पूरा परिसर भक्ति और सुगंध से महक उठा.
दीघा जगन्नाथ धाम ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य राधारमण दास ने बताया, “इस वर्ष काली पूजा की तिथि दो दिनों में पड़ने से हम बुधवार को अन्नकूट उत्सव मना रहे हैं. भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गयी है. दीपावली और काली पूजा के अवसर पर धाम को दीपों से सजाया गया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और बुधवार को भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दीघा के जगन्नाथ धाम में अन्नकूट उत्सव आज appeared first on Naya Vichar.