फारबिसगंज. दीपावली, काली पूजा व लोक आस्था का महा पर्व छठ पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार की शाम अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के अध्यक्षता में आयोजित किया गया. एसडीओ ने बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों व कनीय पदाधिकारियों के महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद कहा कि दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद व्यवस्था किया जायेगा. दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की जगह जगह प्रतिनियुक्ति रहेगी. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी थाना के थानाध्यक्षों व बीडीओ और सीओ से उनके क्षेत्र में होने वाले काली पूजा के संदर्भ में जानकारी ली व विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में मौजूद नप ईओ को भी नप क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ के अलावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीसीएलआर अमित कुमार,विधूत एसडीओ कोमल कुमारी,पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह,नप ईओ रंधीर लाल,बीडीओ फारबिसगंज संजय कुमार सीओ पंकज कुमार,,नरपतगंज बीडीओ अजित कुमार,सीओ राम उदगार चौपाल,प्रभारी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद,बीपीआरओ शशि रंजन कुमार,अनुमंडल कार्यालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह,जनमंजय कुमार,शांति समिति के सदस्यों में सत्येन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव, प्रो गणेश ठाकुर,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ………… शादी की नियत से नाबालिग का अपहरण परवाहा. बौंसी थाना क्षेत्र से शादी की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में बौंसी थाना में दर्ज थाना कांड संख्या 180/25 के अभियुक्त भागलपुर जिले के रंगड़ा थाना क्षेत्र के साधोपुर निवासी सौरभ कुमार पिता महंथ मंडल को गिरफ्तार कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दीपावली व छठ में चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा appeared first on Naya Vichar.