संवाददाता,पटना संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को हाइकोर्ट के समीप स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समीप भाजपा द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रतिमास्थल पर दीप प्रज्वलित किये गये और दीपों से उस स्थल को सजाया गया. दीपों के जगमग से पूरा इलाका रोशनी से नहा गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम सब यहां एक महान व्यक्तित्व डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. जिनका नाम सुनते ही हिंदुस्तान के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता की भावना हमारे मन में जाग उठती है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती को भाजपा पूरे देश में धूमधाम से मना रही है. उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों को भी हक मिले, इसी सोच के साथ संविधान में उन्हें वह अधिकार दिये थे. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,सांसद रवि शंकर प्रसाद , संगठन महामंत्री भीखू भाई दालसानिया, सांसद धर्मशीला गुप्ता,पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, रीता शर्मा,प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु, पीयूस शर्मा,प्रभात कुमार,सुमित शशांक,दिलीप मिश्रा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दीपों की रोशनी से नहाया आंबेडकर प्रतिमा स्थल appeared first on Naya Vichar.