गोगरी. दशहरा अभी संपन्न ही हुआ और लोग दीपावली की तैयारी में जुट गए हैं. इस वर्ष 20 अक्टूबर को प्रकाश पर्व दीपावली मनायी जाएगी. जमालपुर से गोगरी तक दुकानदार दुकानों के कचरे की साफ-सफाई और रंग-रोगन की तैयारी में जुटे हुए हैं. इधर रंग-रोगन को ले पेंट्स की दुकानों में भी चहल पहल बढ़ने लगी है. पेंट की कीमतों में भी इस साल काफी इजाफा हुआ है. इसके बावजूद लोग घरों व दुकानों को सुंदर और चकाचक रखने के लिए उत्साह के साथ जुटे है. अक्टूबर में दीवाली से लेकर छठ तक साफ-सफाई और रंग-रोगन में ही लगे रहेंगे. लोग घरों और दुकानों को तो चमचमा देंगे मगर उससे निकलने वाले कचरे के ढेर को यूं ही सड़कों पर फेंक देंगे. नगर परिषद की तो व्यस्तता बढ़ ही जाएगी. घर और दुकान के साथ अगर नागरिक सड़कों की साफ सफाई पर ध्यान दें तो शहर भी जगमग दिखेगा. ज्यों ज्यों दीपावली नजदीक आती जा रही है बाजारों की रौनक भी बढ़ती जा रही है. कपड़े, रेडीमेड आदि की दुकानों पर भीड़ दिखने लगी है. जगह-जगह दीया-बाती भी बिकता नजर आने लगा है. दिखने लगे रंग-बिरंगे सजावटी सामान दीपों के जगमग त्योहार के बीच आतिशबाजी का भी अपना अलग अंदाज दिखता है. शिशु फुलझड़ी, घिरनी, लौकी आदि का इंतजार महीने भर से करते हैं. उन्हें भी दीपावली के मौके पर ही मस्ती व आतिशबाजी का मौका जो मिलता है. इधर बाजारों में पटाखों की दुकान सजने लगी है. रंग-बिरंगी मोमबत्तियां दुकानों पर नजर आने लगी है. हालांकि की मौसम खराब होने की वजह से अभी बाजार में कम ही दुकानें सजी है लेकिन ज्यों ही मौसम ठीक होगा दुकानें सजने लगेगी. बिजली व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान पर तरह-तरह के झालर, डीजे लाइट सहित बिजली के सजावटी सामान आदि दिख और बिक रहे हैं. यानि जगमग दीपावली को और अधिक जगमग बनाने की दिशा में लोग अभी से जुट गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दीपोत्सव का त्योहार दीपावली की तैयारी में जुटे लोग, घरों की साफ सफाई हुई शुरू appeared first on Naya Vichar.