पुलिस ने आरोपी को हरिदेवपुर से दबोचा
संवाददाता, कोलकातारेड रोड में राज्य प्रशासन द्वारा आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल के पास को ऊंची कीमतों में बेचने के आरोप में शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने हरिदेवपुर निवासी अरुणेश शील को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया पर पास बेचने का स्टेटस डालकर लोगों से संपर्क किया और प्रति पास पांच हजार रुपये मांग रहा था. मोलभाव के बाद वह तीन से चार हजार रुपये में पास बेचने को तैयार हुआ. जांच में पता चला कि अरुणेश ने कार्निवल के लिए अलग-अलग जगहों से कई पास इकट्ठा किये थे और सोशल मीडिया के माध्यम से इन्हें बेचने की कोशिश की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार को हरिदेवपुर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से कई अन्य पास भी बरामद किये. अदालत में पेशी के दौरान आरोपी को 10 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पास की बिक्री में कोई और भी शामिल तो नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दुर्गापूजा कार्निवल के पास की बिक्री करने का आरोपी अरेस्ट appeared first on Naya Vichar.