Deoghar Crime News: मधुपुर (देवघर), संजीत मंडल: देवघर में हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. घटना मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव की है. दरअसल गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपराधियों ने व्यापारी दिनेश मंडल के घर एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया. सभी लोग उसके घर बोलेरो से तकरीबन 8 से 10 की संख्या में पहुंचे थे.
पिस्तौल की नोंक पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार, अपराधी सफेद बोलेरो में सवार होकर गांव पहुंचे. इसके बाद व्यापारी के घर में घुसते ही पिस्तौल की नोंक पर परिजनों को बंधक बना लिया फिर घर मालिक सीताराम मंडल और उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे करीब 20 लाख रुपये नकद और कीमती सामान लूट लिये.
Also Read: सिमडेगा चर्च में लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 8 अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
व्यवसायी दिनेश मंडल बेंगलुरु में रहकर करते हैं कारोबार
बताया जाता है कि अपराधी व्यापारी दिनेश मंडल की तलाश कर रहे थे. वे पिछले 20 वर्षों से बेंगलुरु में रहकर कारोबार करते हैं. चार दिनों के लिए वह गांव आए थे. उनका कहना है कि वे इन पैसों से मुर्गी फार्म खोलने और रोशन मोड़ के पास एक जमीन खरीदने वाले थे.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. गौरतलब है कि इससे पहले 22 सितंबर को मधुपुर शहर के एचडीएफसी बैंक से 4 करोड़ रुपये की डकैती हुई थी, जिसे अब तक पुलिस सुलझा नहीं सकी है. ऐसे में यह ताजा घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.
Also Read: हजारीबाग में जंगली हाथी का कहर: 19 वर्षीय युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत
The post देवघर में अपराधियों का तांडव, बंदूक की नोंक पर व्यापारी के घर से ले भागे 20 लाख रुपये appeared first on Naya Vichar.