नया विचार सरायरंजन : झारखंड के बाबा नगरी देवघर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सोमवार की शाम श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने बताया कि सिमरिया गंगा घाट से जल भरकर बाबा भोला को जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में भी जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पुनः घर के लिए रवाना होंगे। रवाना होने में जत्था में हर्षिकेश कुमार, कृति कुमारी, कोमल कुमारी, शिवम कुमार, केशव कुमार,माधव कुमार सहित एक दर्जन श्रद्धालु शामिल हैं।