देवीपुर. जिला वीबीडी पदाधिकारी डाॅ अभय कुमार यादव के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार अभय प्रसाद के नेतृत्व में फीवर सर्वे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीएचसी अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों के क्षेत्रांतर्गत में फीवर सर्वे कार्यक्रम सभी मानकों व मापदंडों को अपनाते हुए किया जा रहा है. इसमें बुखार से पीड़ित व्यक्तियों का रक्त पट संग्रह किया जा रहा है एवं आरडीटी किट से भी मलेरिया जांच की जा रही है. ज्ञात हो कि मलेरिया धनात्मक गांव में बुखार पीड़ितों का जांच आरडीटी किट से किया जा रहा है एवं अन्य जगह पर रक्त पट संग्रह कर फीवर सर्वे कार्य किया जा रहा है. वहीं, फीवर सर्वे कार्य सभी एमपीडब्ल्यू, सभी एएनएम, सभी सहिया साथी, सभी सीएचओ व सभी क्षेत्र के सहिया द्वारा किया जा रहा है. —————— मलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फीवर सर्वे अभियान जारी
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देवीपुर : मलेरिया जांच के लिए किया गया ब्लड संग्रह appeared first on Naya Vichar.