गड़हनी.
स्थानीय प्रखंड अंतर्गत लभुआनी गांव में मां सिधेश्वरी शक्तिपीठ धाम से देवी मंदिर स्थापना दिवस पर सोमवार की सुबह विशाल कलश यात्रा निकली. कलश यात्रा में लभुआनी गांव सहित प्रखंड के कई गांवों से श्रद्धालु शामिल हुए. सैकड़ों स्त्री, पुरुष भक्तों ने पिला वस्त्र पहनकर माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा में भाग लिए. कलश यात्रा में जय श्रीराम, सिधेश्वरी शक्तिपीठ धाम की जयकारे भी लग रहे थे. कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा व बैंड बाजा भी दिखा. यात्रा मां सिधेश्वरी शक्तिपीठ धाम लभुआनी से निकली, बगवां, नहसी, सहंगी मोड़ होते हुए पयहारी आश्रम के पास बनास नदी में जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गयी. जलभरी कर कलश यात्रा पुनः लभुआनी मंदिर के पास पहुंची व कलश रख पूजा पाठ शुरू हुआ. पूजा-पाठ के साथ ही लभुआनी महोत्सव सह श्रीराम कथा शुरू हो जायेगी, जो तीन मई तक यह महोत्सव चलेगा. यात्रा में भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गुड्डू सिंह बबुआन के साथ कई नेता भी उपस्थित हुए. वहीं, शाम में राम कथा व रात आठ बजे से कई कलाकारों के द्वारा देवी जागरण हुआ. देवी जागरण में गायक अक्षरा सिंह, अनुपमा यादव, राकेश मिश्रा, हेमा पांडेय व आलोक कुमार, 30 अप्रैल को इशरत जहां व एक अप्रैल को भोजपुरी के कोकिला कहे जानेवाली कल्पना पटवारी व अलका सिंह पहाड़िया के द्वारा देवी जागरण किया जायेगा. देवी जागरण को ले आंधी पानी को देखते हुए वाटर प्रूफ बड़ा पंडाल बनाया गया है. वहीं, तीन मई की सुबह हवन, पूजा- पाठ के बाद विशाल भंडारा रखा गया है. तीन मई को रात आठ बजे से मनमोहक आतिशबाजी की जायेगी. आतिशबाजी को ले कई लोग बंगाल व झारखंड से आ रहे हैं. इसक आयोजन मां सिधेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह व समस्त लाभ ग्राम वासियों के द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल लभुआनी में मां सिधेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट व ग्राम वासियों के सहयोग से मां सिधेश्वरी शक्तिपीठ धाम की स्थापना की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देवी मंदिर स्थापना दिवस पर लभुआनी से निकला भव्य कलश यात्रा appeared first on Naya Vichar.