चतरा. शहर के वादी-ए-इरफा स्थित एएम सिद्दिक पब्लिक स्कूल में सर सैय्यद अहमद खां की जयंती सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत तिलावत-ए-कुरान से हुई. मुख्य अतिथि प्रो उमर फारूक ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में हुआ था. 22 वर्ष की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया था. 1841 में उत्तरप्रदेश के मैनपुर में वो जज बने. 1872 में नौकरी छोड़ राष्ट्र को आधुनिक से जोड़ने के लिए तालीम मिशन में लग गये. उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है. प्रधानाचार्य मो आरिफ हसन ने कहा कि राष्ट्र प्रेम व शिक्षा के क्षेत्र जो उनके कार्य याद रखे जायेंगे. इस दौरान बच्चों ने नात तराना, भाषण, राइम्स, कलमा, नज्म, सहित वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. संचालन कक्षा नवम की छात्रा आलिया खान व समापन उप प्रधानाचार्य मो मुजम्मिल ने किया. मौके पर शिक्षक मो मुजम्मिल, मो एजाज, मो खालीद, मो काशिफ इकबाल, हाफिज अब्दुल राशिद, सौरभ कुमार, हाफिज अली, सीमा, शाहीन, मुदस्सिरा, आरजू, मुस्कान, साइमा, शम्मा, सादिया, सिद्दीका, नुसरत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देश की तरक्की के लिए बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत appeared first on Naya Vichar.