-हर घर अधिकार रैली में बोलीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव -सबसे अधिक बेराेजगारी व पलायन की समस्या बिहार में -जाति-धर्म से ऊपर उठ देश के लिए करें अपना वोट – प्रशासन बनी तो 25 लाख तक इलाज का खर्च प्रशासन उठायेगी मोतिहारी. अखिल हिंदुस्तानीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता व संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जरूरी है. केंद्र व राज्य की प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जाति व धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर वोट हासिल करने वाली प्रशासन अब वोट चोरी कर सत्ता में काबिज है. प्रियंका गांधी शुक्रवार को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हर घर अधिकार रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे अधिक बेरोजगारी व पलायन है. इसके लिए 20 साल से सत्ता में काबिज प्रशासन जिम्मेवार है. कांग्रेस गठबंधन की प्रशासन बनी, तो 25 लाख तक के इलाज का खर्च प्रशासन उठायेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूछती है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया? कांग्रेस ने आपके अधिकारों को मजबूत किया. जब बिहार में कांग्रेस सत्ता में थी, तब बड़े शिक्षण संस्थान बने. उद्योग लगे. कई बड़े बांध और सड़कें बनीं. कहा कि 20 साल की एनडीए प्रशासन चुनाव से कुछ दिन पहले स्त्रीओं को पैसे देकर खरीदने की कोशिश कर रही है. यह सम्मान नहीं है. सम्मान तब होगा, जब सही मानदेय मिलेगा. बेटियां सुरक्षित महसूस करके पढ़ने जाएंगी. लेकिन मोदी-नीतीश यह सम्मान नहीं दे सकते. चुनाव नजदीक है. 10 हजार रुपये स्त्रीओं को देने का वादा प्रशासन कर रही है. उन्होंने कहा कि आज यहां का किसान उसी परिस्थिति में है जिस परिस्थिति में गांधी जी आए थे. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने अडानी, अंबानी को मोदी का दोस्त बताया. प्रशासन को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया और कहा कि नई प्रशासन लायें जो आपके लिए काम करे. मंच संचालन पार्टी नेता अजय उपाध्याय ने किया. रैली को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान,सांसद पप्पू यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व कन्हैया कुमार ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देश की स्वतंत्रता व संविधान की सुरक्षा के लिए संघर्ष जरूरी: प्रियंका appeared first on Naya Vichar.