लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड पर अवस्थित पंडित दीनदयाल नगर भवन में वन नेशन वन इलेक्शन के तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही व लातेहार विधायक प्रकाश राम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्री शाही ने कहा कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने में देश के लोगों का सहयोग मिलना अति आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के वन नेशन वन इलेक्शन की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री के विकसित हिंदुस्तान 2047 के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. लोकतंत्र के महापर्व में जनता की बढ़ी हुई भागीदारी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. चुनाव में बड़ी राशि खर्च होती है. इस विधेयक का समर्थन कर राष्ट्रपति के पास भेजना है, जिसमे आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. लातेहार विधायक ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन आज की जरूरत है. विकास की दौड़ में हमें आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए इस विधेयक को लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए एक स्थिर चुनाव प्रणाली लागू करने की जरूरत है. लगातार चुनाव होने से देश को आर्थिक नुकसान के साथ कई तरह की परेशानियों का सामना पड़ता है. वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने से चुनावी खर्च को घटाकर सार्वजनिक संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जा सकता है. कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश सदस्य राजधानी यादव, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, मुकेश निरंजन सिन्हा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, मुखिया सुभाष सिंह, संजय उरांव, सीतामणी तिर्की, राकेश दुबे, अश्विनी पाठक, विष्णु गुप्ता, अमलेश सिंह, अर्पणा सिंह, शीला देवी, अनिल सिंह, राकेश प्रसाद, आनंद सिंह, मिठू सिंह, अमर विश्वकर्मा, राजू दास, प्रमोद प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, मनोज प्रसाद, सोनू सिंह, देवेंद्र राम व त्रिवेणी साहू समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देश में वन नेशन वन इलेक्शन जरूरी: भानु appeared first on Naya Vichar.