नवि प्रतिनिधि,सिंघिया : थाना क्षेत्र के भिरार गांव में पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर एक देसी कट्टा के साथ मिनी गन फैक्ट्री संचालक अमरनाथ शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ भिरार गांव के अमरनाथ शर्मा के घर में छापामारी की गई। इस छापामारी में तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा के साथ भिरार गांव निवासी अमरनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि कट्टा के साथ गिरफ्तार हुए अभियुक्त के घर विगत वर्ष डीएसपी सोनल कुमारी की नेतृत्व में छापामारी की गई थी। जिसमे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर निर्मित व अर्द्धनिर्मित कट्टा के साथ बनाने वाले कई औजार जप्त किया गया था। इस मामले को लेकर गिरफ्तार हुए अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है।