नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा स्थित डोभी पुल के समीप एनएच 28 पर सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया । वहीं एक युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवकों में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवाडीह निवासी विपिन झा के पुत्र रोशन कुमार झा एवं इसी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी धर्मेंद्र महतो के पुत्र वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। तलाशी के क्रम में रोशन कुमार झा के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल पर बरामद की गई। वहीं वीरेंद्र कुमार के पास से भी एक लोडेड देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की गई। इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड सं. 9 /25 दर्ज की गई है। सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त रोशन कुमार झा ताजपुर थाना अंतर्गत विगत 21 दिसंबर की संध्या में रामपुर महेशपुर में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट एवं गोलीबारी की घटना का वह अभियुक्त था। इस संबंध में ताजपुर थाना कांड सं .265 /24 दर्ज था। इस कांड में वह फरार चल चल रहा था। इसके अलावा उनके विरुद्ध मुसरीघरारी थाना कांड सं. 75/24 एवं 224 /22 तथा खानपुर थाना कांड सं. 153/ 19 दर्ज है। छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, पुअनि सिकंदर कुमार, सअनि रिंकू कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।