नया विचार समस्तीपुर :समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां दोस्त के साथ ससुराल जा रहे युवक को सवारी बस ने मारी ठोकर युबक की घटनास्थल पर ही मौत वही दोस्त बुरी तरह जख्मी ।जख्मी को 112 की पुलिस ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया भर्ती डॉक्टर ने डीएमसीएच किया रेफर । पूरी घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 चांद चौर की हैं जंहा तेज रफ्तार बस ने बाइक सबार को मारी ठोकर ,ठोकर से एक कि मौत वही दूसरा जख्मी है जिससे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया ।मृतक युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी वार्ड 5 निवासी परिमल झा के 32 वर्षीय पुत्र अनन्त झा के रूप में हुई हैं वही जख्मी उसी गांव के मृतक का दोस्त चंदन कुमार बताया गया है । ग्रामीण अंकेश झा का बताना है कि दोनों युवक बाइक से मृतक अनन्त झा के ससुराल अशीनचौक दलसिंहसराय निजी कार्य से जा रहें थे उसी दौरान चांद चौर में सड़क दुर्घटना हुई जिसमें अनन्त झा की मौत हो गई । यह दलसिंहसराय में रेलवे स्टेशन के समीप इनका निजी शौचालय में युवकों की बहाली भी करते थे और इन्ही के देखरेख में शौचालय चलता था । राजस्थान में भी इनका काम चलता था लेकिन गांव के शादी में शिरकत करने के लिए आए हुए थे ।तीन वर्ष पहले इनकी शादी हुई थी जिससे दो वर्ष का एक छोटा सा बच्चा है ।
वही 112 पर तैनात एसआई लक्ष्य प्रकाश झा का बताना है कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर तुरंत ही इलाज के लिए समस्तीपुर से अस्पताल लाए हैं जिसमें एक की मौत हो गई है यह उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी के रहने वाले हैं ।सबाड़ी गाड़ी ने ठोकर मारी थी जिसमें एक कि मौत हो गई है । पुलिस एक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।