प्रतिनिधि,सीवान. सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर हथियार के बल पर अपराधियों ने दो एमआर से चार लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित एमआर थाना क्षेत्र के चांप निवासी नीरज कुमार और विजय कुमार हैं. घटना के संबंध में पीड़ित नीरज कुमार ने बताया कि मुझे तीन लाख और विजय को एक लाख का चेक मिला था. शनिवार की दोपहर तकरीबन एक बजे बबुनिया मोड़ स्थित एसबीआइ की बाजार शाखा से रुपये की निकासी कर बैग में लेकर अपने घर चांप लौट रहे थे. हम लोग बाइक से होंडा एजेंसी के सामने ही पहुंचे थे तब तक पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और बैग लूटकर भागने लगे. हम लोगों ने बाइक का पीछा किया तभी पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने को तैयार हो गया. जिसके बाद हम लोग पीछे रुक गये. हरदिया मोड़ पर काफी ट्रैफिक जाम था. अपराधी भाग नहीं पाए फिर पुनः वापस लौट गये. हम लोगों ने अपराधी को आते देखा और ईट उठाकर चलाना चाहा तब तक अपराधियों ने पिस्तौल निकाला और मौके से तरवारा मोड की तरफ फरार हो गए . हमने हल्ला हंगामा किया लेकिन दोनों भागने में सफल रहे हैं. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दिया और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पल्सर बाइक पर सवार थे दोनों अपराधी पीड़ित विजय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ब्लू रंग के पल्सर बाइक पर सवार थे .वही बाइक चलाने वाला अपराधी हेलमेट पहना हुआ था. जबकि हाथ में बैग और पिस्तौल लिए अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा था. जिसे देखने पर पहचाना जा सकता है. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना दुकानदारों में दहशत स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर लूटपाट की घटना पुलिस को खुली चुनौती है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है. क्योंकि जिस स्थान पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. उस स्थान पर एक बैंक ,एक बाइक एजेंसी सहित कई बड़ी-बड़ी दुकान चलती है. आधा घंटा तक ललन कॉम्प्लेक्स में रुके थे एमआर पीड़ित ने बताया कि बैंक से रुपये की निकासी करने के बाद हम लोग ललन कॉम्प्लेक्स में एक काम के लिए तकरीबन आधा घंटा रुके हुए थे.इसके बाद हम लोग अपनी बाइक पर सवार होकर घर के लिए रवाना हुए .मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना हुई हैं. जिसकी जांच की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो एमआर से चार लाख की लूट appeared first on Naya Vichar.