पालकोट.
पालकोट थाना के काली मंदिर टंगरा के समीप दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लग गयी. घटना बुधवार की रात सवा आठ बजे की है. घटना में दोनों ट्रक रात नौ बजे तक धू-धू कर जलते रहे. हालांकि आग लगने की सूचना के तुरंत बाद गुमला से दमकल गाड़ी घटना स्थल पहुंच गयी है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. पालकोट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है. इधर दोनों ट्रकों के चालक व खलासी गायब हैं. पुलिस दोनों को खोज रही है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक गुमला से सिमडेगा की ओर जा रहा था, जिसमें कोयला लदा हुआ था. जबकि दूसरा ट्रक सिमडेगा से गुमला आ रहा था, तभी दोनों में भिड़ंत के बाद आग लग गयी. चूंकि नेशनल हाइवे होने के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों व राहगीरों की लंबी कतार लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, चालक व खलासी गायब appeared first on Naya Vichar.