प्रतिनिधि, महाराजगंज. थाना क्षेत्र के इटहरी गांव में क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान दो पक्षों के विवाद में जमकर लाठी , डंडा एवं धारदार हथियार चला.जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए.ग्रामीणों के मदद से मामले को शांत कराया गया.सभी घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया.डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है टिहरी गांव के युवक गांव के मैदान में क्रिकेट स्पोर्ट्स रहे थे.स्पोर्ट्सने के दौरान कुछ युवकों से किसी बात को लेकर मारपीट हो गया. किसी ने इसकी सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दी.घटनास्थल पर दोनों युवकों के परिजन पहुंचते ही आपस में भिड़ गए और देखते – देखते दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया.जिसमें इटहरी गांव निवासी जयनाथ माझी, अनिल प्रसाद, बाबूलाल शाह, रंगलाल शाह, बालदेव प्रसाद समेत आधा दर्जन लोग घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच मे जुट गई है.इधर, जख्मी अमित ने बताया की गुरुवार की शाम गांव के लड़कों के साथ आपस में मैच स्पोर्ट्स रहे थे. मैच के दौरान हमारी टीम के खिलाड़ी बैटिंग कर रहे थे, विपक्षी टीम के बॉलर के द्वारा बॉलिंग करने के दौरान वाइड फेंका था.जब हमारे खिलाड़ी ने अंपायर से वाइड देने के लिए बोला तो बॉलर ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.इसी विरोध में दोनों टीमों के बीच नोक झोंक हुई,इसके बाद विपक्षी टीम के लड़कों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विकेट और बेल्ट से पिटाई कर दी.इस दौरान एक लड़कें के पास एक देसी कट्टा भी था, महाराजगंज थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट स्पोर्ट्सने के दौरान कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई थी.इसके बाद दो पक्षों की मारपीट की समाचार सामने आई है.हालांकि दोनों पक्षों में से किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद त्वरित करवाई किया जाएगा.फिलहाल पुलिस अपने स्तर में मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो पक्षों में मारपीट में आधा दर्जन घायल appeared first on Naya Vichar.