मैनाटांड़. थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुये मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से सात लोग घायल हो गये. घटना बुधवार के शाम की है. मारपीट में घायल एक पक्ष के सोना देवी, माया देवी, पुनीता देवी, फरियाद महतो, रितेश कुमार है. वहीं दूसरे पक्ष के सुनैना देवी एवं करीमन महतो है. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. मैनाटांड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो पक्षों में हुए मारपीट में सात घायल appeared first on Naya Vichar.