अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर भरको गांव के समीप दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक सहित दो युवक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनो जख्मी युवक को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक अपूर्व अमन सिंह के द्वारा जख्मी मणियारपुर बांका निवासी महेश कुमार एवं राजा कुमार का प्राथमिक उपचार कर महेश कुमार का गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. ऑटो से गिरकर एक अधेड़ हुआ जख्मी. अमरपुर. थाना क्षेत्र के चतुर्वेदी आश्रम भाया कसबा मुख्य पथ पर महादेवपुर गांव के समीप ऑटो वाहन से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी अधेड़ बांका निवासी मधु यादव का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. अस्पताल में ईलाजरत जख्मी अधेड़ ने बताया कि वे रानीकित्ता गांव से ऑटो पर सवार होकर अमरपुर आ रहा था. तभी महादेवपुर गांव के समीप अचानक ऑटो का एक चक्का खुल गया जिस कारण वे अनियंत्रित होकर ऑटो से गिर गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दो बाइक की टक्कर में चालक सहित दो युवक जख्मी appeared first on Naya Vichar.