Earthquake Tremor: तुर्की की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गई. रविवार को उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में दो-दो भूकंप का तेज झटके महसूस किए गए. जिसके बाद कुछ देर के अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर भागने लगे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आपातकालीन एजेंसी AFAD ने बताया कि 5.4 तीव्रता के भूकंप का केंद्र कुटाह्या प्रांत के सिमाव शहर में आठ किलोमीटर की गहराई में था.
एक के बाद एक कर दो झटके हुए महसूस
तुर्की में एक के बाद एक कर दो-दो झटके महसूस किए गए. पहला झटका 5.4 तीव्रता का आया उसके बाद 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका दोपहर करीब एक बजे और दूसरा उसके कुछ देर बाद आया. भूकंप के झटके तुर्किये के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भी महसूस किये गये.
अगस्त महीने में आया था 6.1 तीव्रता का भूकंप
इससे पहले अगस्त महीने में तुर्की के उत्तर -पश्चिमी इलाके में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. भूकंप इतना ताकतवर था इसके झटके से बड़ी-बड़ी इमारतें भी हिलने लगी थी. भूकंप का केंद्र सिंदिरगी था. अगस्त का भूकंप इतना ताकतवर था कि सेंटर से 200 किलोमीटर दूर इस्तांबुल तक की जमीन हिल गई थी. तुर्किये भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
The post दो भूकंप के झटकों से कांपी तुर्की की धरती, मच गई अफरा-तफरी, जमीन के 8 किलोमीटर नीचे था केंद्र appeared first on Naya Vichar.