Fire Broke Out In Dhanbad: कालूबथान, निरसा (धनबाद), अरिंदम-धनबाद जिले के निरसा के कालूबथान ओपी परिसर में शनिवार की शाम भीषण आग लग गयी. इससे देखते ही देखते जब्त वाहन राख हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डीवीसी की दोनों परियोजनाओं की फायर ब्रिगेड टीम आसपास के सभी पंचायत के टैंकर, पिंडराहट में बनी अडानी ग्रुप की पावर ग्रिड से अग्निशमन वाहन पहुंचा. तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी में 30-40 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है.
आग में कई गाड़ियां जल कर खाक
करीब 150 वेस्पा स्कूटर एवं मोटरसाइकिल, करीब 100 की संख्या में कोयला ढोने में प्रयुक्त की जानेवाली साइकिल, एक खाली ट्रक, लकड़ी लदी पिकअप वैन, एक जब्त ट्रैक्टर, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो आग की चपेट में आकर राख हो गयी. आग की लपटें 15-20 फीट ऊपर उठ रही थीं. हादसे से ओपी में मौजूद पुलिस अधिकारी एवं जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर निरसा विधायक अरूप चटर्जी, एसडीपीओ रजत मानिक बाखला, ओपी प्रभारी नीतीश कुमार मिश्रा, बीडीओ जय प्रकाश नारायण, सीओ अशोक कुमार सिन्हा, पंचेट प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए.
सालभर में दूसरी बड़ी घटना
कुछ लोगों का कहना है कि बीड़ी या सिगरेट पीकर किसी ने जली हुई माचिश की तिल्ली फेंक दी होगी या फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. इसकी जांच पुलिस कर रही है. एक साल के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना है.
जल्द से जल्द चहारदीवारी का होगा निर्माण-विधायक
विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि बाकी शिशु बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा. पुलिस मामले में निष्पक्षता से जांच पड़ताल करें. एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा.
ये भी पढ़ें: Video: झारखंड में भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम, 16 नक्सली बंकर ध्वस्त, 4 IED बम बरामद
The post धनबाद के कालूबथान ओपी परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख, 40 लाख की संपत्ति खाक appeared first on Naya Vichar.