धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद जिले के सिजुआ स्थित बीसीसीएल एरिया-4 जोगता साइडिंग में आज मंगलवार को एक हाइवा 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे से बाद मौके पर हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि हादसे के वक्त चालक गाड़ी में नहीं था, जिससे चालक सुरक्षित बच गया.
बाल-बाल बचा चालक
जानकारी के अनुसार हाइवा चालक (BR02GC 5127) जोगता साइडिंग में कोयला गिराने के बाद गाड़ी खड़ा कर नीचे उतर गया था. इसी दौरान हल्की ढलान होने के कारण कुछ ही देर में गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त चालक गाड़ी में नहीं था. इस कारण चालक को कोई चोट नहीं लगी. चालक पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे से बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने ही बड़ी मशीनों की सहायता से हाइवा को खाई से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें
रांची आयेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का समय बदला, जानें नयी तारीख और जगह
देवघर में तेजी से बढ़ रहें किडनी के मरीज, एक साल में हुए 11 हजार से अधिक डायलिसिस
Naxal News: ओपेन जेल में रहेगी सरेंडर करने वाली नक्सली सुनीता मुर्मू, मिलेंगे कई लाभ
The post धनबाद के जोगता साइडिंग में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी हाइवा appeared first on Naya Vichar.