पुलिस पूर्व में हत्याकांड के दो शूटर को कर चुकी है गिरफ्तार गिरफ्तार चंदन मृतक धर्मेंद्र का है साला पत्नी व साले ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश धर्मेंद्र की हत्या के लिए शूटर को दी थी पांच लाख रुपये की सुपारी 21 जनवरी को गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर की गयी थी धर्मेंद्र साह की हत्या लखीसराय. किऊल स्टेशन के जमालपुर की दिशा में आउटर सिग्नल के समीप 21 जनवरी 2025 को गया-हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिस मामले में रेल पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से घटना के मुख्य आरोपी सह मृतक का साला चंदन कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में किऊल रेल डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि बीते 21 जनवरी को गया-हावड़ा ट्रेन में महिसोना निवासी धर्मेंद्र साह की हत्या पत्नी से चल रहे संपत्ति विवाद में की गयी थी. जिसमें पत्नी और साले ने मिलकर पांच लाख में हत्या के लिए शूटर को सुपारी दी थी. हालांकि पत्नी के द्वारा ही घटना के बाद अपने गांव के ही आधा दर्जन लोगों पर हत्या किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मामले में पत्नी व उसके भाई के होने की संभावना को देखते हुए अपनी जांच आगे बढ़ायी थी. जिसमें पुलिस ने जांच के क्रम में इस हत्या के मामले में गोवा व दिल्ली से दो शूटरों को गिरफ्तार किया था. जिसमें शेखपुरा जिला के मेहुस निवासी धानी राम के पुत्र सूरज कुमार एवं बड़हिया निवासी गोपाल ढाढ़ी के पुत्र सत्यम कुमार शामिल था. वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी सह मृतक का साला चंदन कुमार को बड़हिया से ही गिरफ्तार कर लिया गया है. रेल डीएसपी ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र साह का अपनी पत्नी से संपत्ति पर कब्जा किये जाने को लेकर लगभग पांच सालों से विवाद चल रहा था. जिस कारण मृतक खगड़िया में रह रहा था. घटना के दिन मृतक केस के काम से लखीसराय कोर्ट आया था. शाम में गया-हावड़ा ट्रेन से लौटने के दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. फिलहाल रेल पुलिस इस घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. मौके पर किऊल रेल थानाध्यक्ष मो. नसीम अहमद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post धर्मेंद्र साह हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.