चतरा. शहर के दीभा मुहल्ला छठ तालाब के बगल में स्थित धोबिया (गुही) पोखर को कब्जा करने का मुहल्ले के लोगो ने विरोध किया है. शुक्रवार को उक्त जमीन पर जेसीबी लगाया गया. इसके बाद मुहल्लेवासियों ने विरोध किया. इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गयी. सूचना पाकर सीओ अनिल कुमार, एसआइ टीपू अंसारी, राजस्व कर्मचारी पंकज दुबे पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सीओ ने फिलहाल काम को बंद रखने की बात कही. मुहल्ले के लोगो ने कहा कि उक्त पोखर को कब्जा होने से आसपास का जलस्त्रोत सूख जायेगा, जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इसके पूर्व 2014 व 2023 में भी पोखर को भरने का प्रयास किया गया था, लेकिन विरोध के कारण भू-माफियाओ की साजिश नाकाम रही थी. मुहल्ले के लोगों ने उपायुक्त से धोबिया पोखर को कब्जा नहीं होने देने की मांग की. विरोध करने वालो में राजन वर्मा, प्रमोद दास, भोला वर्मा, सुमित कुमार, शंकर कुमार, मुकेश राम, कारू राम, अजय केशरी समेत कई शामिल है. इस संबंध में सीओ ने कहा कि फिलहाल काम को बंद करा दिया गया है. दस्तावेजो की जांच के बाद नियम संगत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post धोबिया पोखर को कब्जा करने का विरोध appeared first on Naya Vichar.