KKR vs GT IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के मैच नंबर 39 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला हो रहा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यह मुकाबला स्पोर्ट्सा जा रहा है. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, क्योंकि उनका मानना है कि दूसरी पारी में ओस आने से गेंदबाजों को परेशानी हो सकती है. केकेआर के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि पिछले बार की चैंपियन टीम अब तक स्पोर्ट्से गऐ 7 मुकाबलों में केवल 3 ही जीत पाई है और अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम 5 जीत के साथ पहले नंबर पर काबिज है, जो अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. कुल मिलाकर आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. Clash between number one and defending champion thrilling KKR vs GT match
जीत की पटरी पर लौटना चाहते हैं रहाणे
टॉस जीतने के बाद रहाणे ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. जब हम गेंदबाजी करेंगे, तो हमें अंदाजा हो जाएगा कि पिच कैसा स्पोर्ट्स रहा है. यह आम तौर पर एक पीछा करने वाला मैदान है. हमने पिछले गेम के बाद बात की थी. सभी खिलाड़ी वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमने कुछ गलतियां की हैं, लेकिन यह सब सकारात्मक होने के बारे में है. हम अब नंबर 7 पर हैं, हर किसी के लिए प्रेरणा एक टीम के रूप में सीढ़ी पर ऊपर जाना है. मध्य-क्रम के बारे में बहुत चिंतित नहीं हूं, मुझे लगता है कि 5, 6, 7 कभी-कभी बल्लेबाजी करने के लिए एक मुश्किल स्थिति होती है, लेकिन जब यह अच्छा काम करता है तो यह वास्तव में अच्छा लगता है. कुछ बदलाव हैं. गुरबाज आए और मोईन अली भी आए हैं.
🚨 Toss 🚨@KKRiders won the toss and elected to bowl against @gujarat_titans in Kolkata.
Updates ▶️ https://t.co/TwaiwD5D6n#TATAIPL | #KKRvGT pic.twitter.com/Rof135hqli
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2025
गिल ने राशिद खान की तारीफ की
टॉस के बाद शुभमन गिल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ओस होगी. अगर हम अच्छा स्कोर बनाते हैं, तो यह एक अच्छा मैच होगा. हमारी गेंदबाजी अच्छी है, सभी ने विकेट लेकर योगदान दिया है. हम विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं और जिस तरह से हमारे गेंदबाज स्कोर को नियंत्रित कर रहे हैं, वह जबरदस्त है. (राशिद खान के बारे में) वह अपनी गेंदबाजी के साथ जो कौशल और ऊर्जा लेकर आता है, वह किसी भी कप्तान को पसंद आएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रिसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
इंपैक्ट सब : इशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान.
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट सब : मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय.
ये भी पढ़ें…
BCCI Central Contract 2024-25: विराट-रोहित A+ में कायम, ईशान-श्रेयस की वापसी से फैंस खुश
MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह
The post नंबर वन और डिफेंडिंग चैंपियन की भिड़ंत, KKR बनाम GT मुकाबले में रोमांच का तड़का appeared first on Naya Vichar.