UP Cabinet Meeting: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 12 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर 18 फरवरी की तारीख पर सहमति बनी, और संभावना जताई जा रही है कि 19 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जाएगा. इसके अलावा, जो सबसे बड़ी समाचार निकालकर सामने आ रही है कि राज्य में नई आबकारी नीति को भी मंजूरी दी गई है, जो वर्ष 2025-26 के लिए लागू होगी.
आबकारी नीति में होगा बदलाव
लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति में कुछ अहम बदलाव किए गए. नए बदलावों के तहत अब शराब की दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा. पहले दुकानों का कोटा उठाने की शर्तों के साथ नवीनीकरण किया जाता था, लेकिन अब इसकी जगह ई-लाटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा.
ई-लाटरी से दुकान होगी आवंटित
यूपी में इस बार , सभी जिलों में शराब की दुकानों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. एक आवेदक को एक ही दुकान दी जाएगी और प्रदेश में एक व्यक्ति को दो से ज्यादा दुकानें नहीं मिल सकेंगी. ई-लाटरी की प्रक्रिया में कोई निजी एजेंसी को शामिल नहीं किया जाएगा, बल्कि यह काम जिलों में एनआईसी द्वारा किया जाएगा। आवेदन के समय जमा की जाने वाली फीस नान-रिफंडेबल भी होगी.
मंत्रिपरिषद की बैठक के पश्चात कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देने हेतु प्रेसवार्ता #UPCabinet https://t.co/Zuho0Xd9mP
— Government of UP (@UPGovt) February 6, 2025
18 फरवरी से यूपी विधानमंडल सत्र
योगी कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल सत्र को 18 फरवरी से बुलाने पर भी सहमति बनी है. इसके साथ ही, 19 फरवरी को राज्य का बजट दोनों सदनों में पेश किया जाएगा. राज्य प्रशासन की योजनाओं और विकास कार्यों पर इस सत्र में विस्तार से चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें.. Milkipur By Election : मिल्कीपुर हार का डर सता रहा है सपा को? अखिलेश यादव ने कहा- बोगस वोटिंग जमकर हुई
The post नई आबकारी नीति लाएगी यूपी प्रशासन, योगी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला appeared first on Naya Vichar.