बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित देवी गुड़ी मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिकार्तन सह यज्ञ महोत्सव का समापन किया गया. समापन के अवसर पर हवन पूजन किया गया तथा गांव की सुख समृद्धि की कामना की गयी. इस दौरान नगर भ्रमण किया गया, जिसकी शुरुआत यज्ञ स्थल से की गयी. नगर भ्रमण में शामिल लोग मुख्य चौक, पहानटोली, गांधी रोड होते हुए प्रिंस चौक पहुंचे. इस दौरान शिशु राधा-कृष्णा के वेश में नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे. भंडारा का भी आयोजन किया गया. पुरोहित की भूमिका जगन्नाथ पंडा, प्रदीप पंडा, प्रमोद पंडा, भरतु दुबे, पुजारी रंजीत पंडा, मदन मोहन पंडा, अवधेश पाढ़ी, सुरेंद्रनाथ बीसी, केशव चंद्र पाणिग्रही, नथन पंडा ने निभायी. यजमान की भूमिका में फिरू महतो व उनकी धर्मपत्नी नलिनी देवी ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनने में माता रानी समिति की तारा देवी, पुष्पा देवी, नंदनी देवी, नेहा साहू, सुषमा देवी, राखी देवी, संगीता देवी, वीणा देवी, सुखन देवी, रीता देवी, गंगोत्री देवी, सुनीता देवी, नंदनी महतो, राजेश अग्रवाल, संजय मिश्रा, संतोष साहू, मोतीलाल पंडा, अजीत सिंह, संजय पंडा, अमित साहू, अमित पंडा, घनश्याम सिंह, सुरेश द्विवेदी, मनोज सेठिया, ईश्वर दयाल साहू, मोहन पंडा, नथन पंडा, आलोक सिंह, सुनील मांझी, अंकित अग्रवाल, सतीश महतो, वरुण द्विवेदी, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, अजय महतो, आनंद गुप्ता, गोपाल साहू आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नगर भ्रमण व भंडारा के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन appeared first on Naya Vichar.