चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बैंकिंग सचिव को भेजा पत्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने बैंकिग सचिव को पत्र भेजकर चेक ट्रांजेक्शन सिस्टम की विफलता और उससे उत्पन्न बैंकिंग व व्यापारिक अव्यवस्था से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि देश भर में लागू किए गए नये सीटीएस सिस्टम के संचालन में गंभीर तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. कई बैंकों में चेक क्लियरिंग की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, जिससे ग्राहकों, उद्यमियों और व्यापारियों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. नये सिस्टम के लागू होने के बाद अनेक शाखाओं में बैंकिंग स्टाफ को इसका उचित प्रशिक्षण नहीं होने के कारण चेक अपलोड, क्लियरिंग और रिपोर्टिंग में लगातार त्रुटियां हो रही हैं. अभी का समय सबसे बड़ा व्यापारी महीना है. ऐसे समय में इस नयी व्यवस्था के असफल रहने से व्यापारियों में भ्रम और ऊहापोह की स्थिति बन गयी है, जिससे संपूर्ण बाजार व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने नये सीटीएस सिस्टम की तत्काल समीक्षा कर आवश्यक तकनीकी सुधार कराये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नये सीटीएस सिस्टम में नहीं हो रहा चेक क्लियरिंग appeared first on Naya Vichar.