हवेली खड़गपुर. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को हर घर नल जल योजना की समस्या के निष्पादन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रियंका कुमारी ने की. जहां उनके साथ प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार, कनीय अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पायल कुमारी, अनुश्रवण कोषांग के सदस्य, मुखिया और एजेंसी के सुपरवाइजर शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने योजना के प्रगति की समीक्षा की. साथ ही इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान योजना से वंचित घरों, परिवारों और छूटे हुए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोलों पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य हर घर नल जल योजना को गति प्रदान करना और सुनिश्चित करना है. सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचे. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि दूरभाष तथा व्हाट्सएप पर कई लोगों में अपनी समस्याएं भेजी थी. इन समस्याओं को लेकर लिखित रूप से संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान हर घर नल का जल अन्तर्गत पेयजल योजना, चापाकल के सतत् अनुश्रवण व क्रियाशीलता के लिए निगरानी एवं अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया. जो क्षेत्र में नल-जल योजना की निगरानी करेंगे. साथ ही किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी का निष्पादन संबंधित विभाग के साथ मिलकर करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नल-जल समस्या निवारण को लेकर निगरानी टीम का हुआ गठन appeared first on Naya Vichar.