नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी परिसर में अवस्थित उ उ मा वि बेला पंचरुखी के प्रधानाध्यापक महिपाल ने केसर वाटिका में पौधारोपण किया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार यहां प्रत्येक नवनियुक्त शिक्षक योगदान के पश्चात पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का संकल्प दोहराते हैं।इको क्लब के कल संपादित बैठक के बाद पौधारोपण कार्यक्रम से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदना जगी और यह कार्य उनके लिए प्रेरणा पुंज बना।इस कार्य में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार,इको क्लब के नोडल शिक्षक यशवंत चौधरी,शिक्षिका सुधा रानी,अर्चना कुमारी,शबनम कुमारी,मनीषा भारद्वाज आदि ने सहयोग किया।कल छात्राओं के द्वारा विद्यालय के पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधने के पुनीत कार्य को आज आगे बढ़ाया गया और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।