नया विचार समस्तीपुर।मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय ,बिहार प्रशासन द्वारा नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादको को जिला स्तर पर जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा , पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर श्री अशोक मिश्रा, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी , विशेष कार्य पदाधिकारी समस्तीपुर श्री महमूद आलम एवं विभिन्न पदाधिकारीगण की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरण समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में दिनांक 29 मार्च 2025 को किया गया ।विदित हो कि राज्य स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा नवनियुक्त उर्दू अनुवादक को नियुक्ति पत्र का वितरण दिनांक 29.3.2025 को संवाद भवन ,पटना में किया गया तथा प्रत्येक जिला में जिलाधिकारी के स्तर से नियुक्ति पत्र वितरण करने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर कुल 11 नव नियुक्त उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र समस्तीपुर जिला अंतर्गत दिया गया ।इन 11 नव नियुक्त उर्दू अनुवादको में मोहम्मद आलमगीर , मोहम्मद मुफ्ज्जल सुब्हानी, आईशा लतीफ होमा, मोहम्मद आसिफ,मोहम्मद अमिल हुसैन अंसारी , रेहाना परवीन ,मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद इफ्तेखार आलम, अब्दुस्सलाम, शहनाज प्रवीण तथा शाजिया हसन सम्मिलित थे। मौके पर उप विकास आयुक्त समस्तीपुर ,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री महमूद आलम, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्री रजनीश कुमार राय, उर्दू अनुवाद पदाधिकारी श्री खालिद अनवर जिलानी सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं उर्दू भाषा कोषांग के कर्मी उपस्थित रहे।