नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित ट्रेनों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।
1. मुजफ्फरपुर से 22 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 19052 मुजफ्फरपुर- वलसाड एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.40 बजे पहुंच कर 11.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
2. वलसाड से 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2025 तक खुलने वाली 19051 वलसाड- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.05 बजे पहूंच कर 15.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
3. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 सितम्बर से 29 सितम्बर, 2025 तक खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.40 बजे पहुँच कर 10.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
4. रक्सौल से 27 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2025 तक खुलने वाली 15267 रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 11.20 बजे पहुँच कर 11.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।