पीपराकोठी. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छः में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का परिणाम समिति ने जारी कर दिया है. जिसमें अनारक्षित सीट के लिए दिब्या कुमारी, निबीहा प्रवीण, प्रगति कुमारी, आदर्श राज, अश्विनी कुमार, हरेश कुमार, साजन कुमार, ज्योति कुमारी, का परिणाम घोषित हुआ है वही बैकवर्ड क्लास के कोटा से जागृति कुमारी, अंकित कुमार, काजल कुमारी, सूरज कुमार, आशीष कुमार का परिणाम घोषित हुआ है इसके अलावा शेड्यूल कास्ट कोटा से अमन राज, अयांश किशोर, देवबाबू कुमार चुने गए हैं. जबकि दिव्यांग कोटा से सचिन कुमार, गौरव कुमार एवं सागरिका चुनी गई है. इसके आलावा मनमोहन कुमार उत्तीर्ण हुए हैं, ग्रामीण क्षेत्र से आरव गुप्ता, वर्षा कुमारी, रजनीश कुमार, अमन प्रकाश यादव, पार्थ कश्यप, रेहान कुमार, ऋषभ कुमार, मो असमद आलम, अभिजीत कुमार, सुशांत कुमार, अभिनव कुमार, सोमेश्वर कुमार, विवेक कुमार, अदिति कुमारी, आदर्श कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, आरव कुमार, करण कुमार, विनीत आनंद, रितिका कुमारी, आर्यन आशीष, आनंद कुमार, अंकित कुमार, आर्यन राज, हर्ष राज, अरमान अजीज, अरविंद कुमार, सचिन कुमार, आदित्य आनंद उत्तीर्ण हुए है. ग्रामीण बैकवर्ड कोटा से आरोही कुमारी, उदिता राय, अंतिका कुमारी, नव्या चौधरी, अभिषेक कुमार, रितिका कुमारी, प्रिया रानी, आरुणि कुमारी, नित्य कुमारी, मौशुमी कुमारी, श्रुति राज, साक्षी कुमारी, आदर्श राज, प्रेरणा यादव, दीपिका कुमारी, कीर्ति कुमारी, सौरभ कुमार, आनंद कुमार, शिवम राज, सत्य कुमार, प्रभात मंगलम, अयांश गौतम, कृति प्रियदर्शी, शिवम कुमार, निशा कुमारी, ऋषभ कुमार, जिज्ञासा कुमारी, कृष्णकांत कुमार व आदर्श कुमार सहित 79 छात्र छात्रा उत्तीर्ण हुए है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नवोदय विद्यालय के कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी appeared first on Naya Vichar.