:38-प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा के समीप टूटा नहर में विभागीय लापरवाही के कारण पानी छोड़ दिया गया, जिसके कारण दर्जनों एकड़ में लगी मक्का व गेंहू के फसल में पानी फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पदाधिकारी से पानी बंद कराते हुए टूटे नहर की मरम्मत कराने की मांग की. जानकारी अनुसार सिमरबनी नहर के खैरा के समीप नहर टूटा हुआ है, जबकि विभागीय पदाधिकारी ने टूटा नहर की जांच नहीं करायी और नहर में पानी छोड़ दिया. जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर आक्रोश प्रकट करते हुए अविलंब नहर में पानी बंद करने के साथ नहर के बांध की मरम्मत कराने की मांग की. मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, नहर में पानी को बंद कराया गया है जल्द ही टूटे नहर की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नहर में छोड़ा पानी, दर्जनों एकड़ में लगी फसल प्रभावित appeared first on Naya Vichar.