संवाददाता,पटना राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) चालू वित्तीय वर्ष में राज्य की कई परियोजना के लिए ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आरआइडीएफ) से ढाई हजार करोड़ से अधिक साॅफ्ट लोन देगा.यह ऋण मुख्य रूप से किसानों के लिए सिंचाई सुविधा और दूसरे कृषिगत कार्य, ग्रामीण क्षेत्र में सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण के साथ-साथ कुछ सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं के लिए ली जाती है.इस ऋण राशि से ही राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निर्माण किया जाना है. राज्य में जलवायु परिवर्तन के कारण समय पर माॅनसून नहीं आने के कारण किसानों को फसल की सिंचाई में परेशानी हो रही है. प्रशासन ने इसके लिए छोटी-छोटी सिंचाई परियोजना पर काम कर रही है. इसके लिए नाबार्ड की आरआइडीएफ से लोन लेकर इन परियोजनाओं को पूरा करने की तैयारी है. आरआइडीएफ का मुख्य उद्देश्य राज्य प्रशासनों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, किसानों के लिए सिंचाई सुविधा और सामाजिक सेक्टर में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाना है.इसके लिए आसान ब्याज दर पर लोन दिये जाते हैंं.आरआइडीएफ की ब्याज दरें भी बाजार दर से कम कम होती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नाबार्ड आरआइडीएफ से बिहार को देगा ढाई हजार करोड़ का लोन appeared first on Naya Vichar.