प्रतिनिधि, किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा बुधवार को स्त्री थाना में आवेदन देकर आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 मार्च को पीड़ित नाबालिग लड़की नदी के पास मवेशियों के लिए चारा काट रही थी. तभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र का एक युवक मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा. आरोपित युवक ने नाबालिग लड़की को जबरन पकड़ लिया और दोनों हाथ बांधकर उसे मक्के के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.नाबालिग लड़की ने घटना का विरोध भी किया लेकिन आरोपित युवक नहीं मान रहा था इस दौरान पीड़िता के पिता उसे खोजते हुए वहां पहुंच गए. तभी आरोपित युवक मौके से फरार हो गया. पीड़िता और उसके पिता जब आरोपित के घर शिकायत करने गए तो वहां आरोपित के परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. आरोपित के परिजनों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद नाबालिग लड़की परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाने स्त्री थाना पहुंची. पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्त्री थाना की पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया. स्त्री थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और कैस का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.