मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहता पेट्रोल पंप के समीप एक कॉलोनी में रहनेवाली 17 वर्षीय नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने वाले दो लोगों को स्थानीय पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. इनकी निशानदेही पर युवती को भी बरामद कर लिया गया है. उधर, स्थानीय पुलिस ने युवती काे न्यायालय में पेश कर 164 का बयान दर्ज कराया और उसकी मेडिकल जांच भी करायी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, दोनों युवक लड़की को बहला-फुसला कर बेचने की तैयारी में थे. आरोपितों की पहचान यूपी के बलिया जिले का मालदेवर के सर्वेश कुमार सिंह व सिमरी गांव निवासी सूर्यामुखी बसु के रूप में की गयी है. दोनों मानपुर में किरायेदार बनकर रह रहे थे. युवती मूल रूप से रोहतास जिले की रहनेवाली है. लेकिन, वर्तमान में वह अपनी बहन के साथ एक किराये मकान में रह रही थी. युवती के पिता की लिखित तहरीर पर पिछले दो अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इधर, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नाबालिग युवती को अगवा करनेवाले दो युवक लखनऊ से गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.