नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के गंगसारा गांव से एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अपहृत लड़की के पिता के बयान पर एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में गंगसारा निवासी शिव कुमार सहनी ने कहा है कि उनकी पुत्री लीला कुमारी (14) गंगसारा स्कूल में पढ़ती थी। विगत 11 जनवरी को वह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी, जो आज तक लौटकर नहीं आई है। खोजबीन के दौरान पता चला कि थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग निवासी परमेश्वर महतो के पुत्र राकेश महतो एवं उसका साला राजा महतो ने उनकी लड़की को लापता किया है।