सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने गुरुवार की शाम अपहृत एक नाबालिग लड़की एवं अपहरणकर्ता को विश्वकर्मा चौक भपटियाही से गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मुरली गांव के वार्ड नंबर एक निवासी नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी को लेकर न्याय की गुहार लगायी थी. पिता ने थाना में आवेदन देकर अपहरणकर्ता मुरली निवासी नीरज कुमार के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 72/25 दर्ज कराया गया था. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया गया. वहीं अपहृत लड़की को 164 के बयान को लेकर न्यायालय भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आरोपित गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.