डुमरा. हिंदुस्तान निर्वाचन आयोग के निर्देशन में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर गुरुवार को अलग-अलग तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बेलसंड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन की स्थिति शून्य रहा. सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह सदर एसडीओ के समक्ष जन सुराज पार्टी से ज्याउद्दीन खां, निर्दलीय से ठाकुर चन्दन कुमार सिंह व प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया से कृष्ण कुमार झा ने नामांकन दाखिल किया. वहीं पुपरी अनुमंडल कार्यालय स्थित बाजपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह पुपरी एसडीओ के समक्ष रणधीर कुमार ने आम आदमी पार्टी से तो समाहरणालय स्थित रुन्नीसैदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष जन सुराज पार्टी से विजय कुमार सिंधिया ने अपना नामांकन दाखिल किया. बताया गया कि 20 अक्टूबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया हैं. सीतामढ़ी व रीगा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय भवन तो बाजपट्टी के लिए पुपरी अनुमंडल कार्यालय व बेलसंड के लिए बेलसंड अनुमंडल कार्यालय भवन में संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसी तरह परिहार, रुन्नीसैदपुर, बथनाहा व सुरसंड के लिए समाहरणालय परिसर स्थित संबंधित निर्वाची अधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में नामांकन दाखिल किया जा रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नामांकन के चौथे दिन पांच अभ्यर्थियों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा appeared first on Naya Vichar.