नारायणपुर. थाना की पुलिस ने गुरुवार को गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे के नारायणपुर थाना मुख्यालय अंतर्गत दलदला मोड़, बाबूमोशाय मोड़ और थाना मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी मुराद हसन ने किया. इस अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट, वाहन के कागजात, प्रदूषण एवं ट्रिपल लोड की जांच की गयी. जांच के दौरान कई बाइक चालक बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पाए गए. इन बाइकों को जब्त कर पुलिस अपने साथ थाना ले गयी. पुलिस ने बताया कि ऐसे वाहनों को जब्त किया जा रहा है, जिन्होंने यातायात नियमों का पालन नहीं किया है. ऐसे लापरवाह वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा. विदित हो कि हाईवे पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है. इस दौरान जान माल को भारी क्षति पहुंच रही है. वहीं पुलिस की इस सघन जांच अभियान के कारण बिना हेलमेट वाले वाहन चालक रास्ता बदलकर इधर-उधर भागते दिखायी पड़े.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नारायणपुर हाईवे पर लगा वाहन जांच अभियान, कई बाइक जब्त appeared first on Naya Vichar.