बिहारशरीफ. नालंदा पुलिस के एक सिपाही ने ईमानदारी की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए सड़क पर गिरा हुआ लावारिस थैला उसके असली मालिक तक पहुँचाया. थैले में सवा भर सोने का चेन, अन्य आभूषण, महत्त्वपूर्ण कागजात और कपड़े मौजूद थे. सिपाही सुधांशु कुमार अपने बैरक की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी नज़र रास्ते में पड़े एक लावारिस थैले पर पड़ी. कर्तव्यनिष्ठ सिपाही ने तत्काल थैला उठाकर संत्री के पास जमा कराया. थैले की जांच के दौरान उसमें एक आधार कार्ड मिला, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मालिक का पता लगाया. पुलिस ने आधार कार्ड के पते पर लहेरी थाना क्षेत्र के मुरारपुर सोहन कुआं निवासी अंजनी कुमार और उनकी पत्नी से संपर्क किया. शुक्रवार को दंपति को पुलिस लाइन बुलाया गया, जहाँ सिपाही सुधांशु कुमार की मौजूदगी में उनका सारा सामान, जिसमें सवा भर सोने का गले का चेन और कागजात शामिल थे, सुरक्षित रूप से उन्हें लौटा दिया गया. अंजनी कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ नवादा जिला के वारिसलीगंज स्थित अफसर गाँव में अपने ससुराल से लौट रहे थे. भारी बारिश के कारण वे तेज़ रफ़्तार में बाइक चला रहे थे, जिसके चलते रास्ते में उनका थैला हाथ से छूट कर गिर गया. अंजनी कुमार ने जवान सुधांशु कुमार ने कहा, अगर हर कोई इस तरह की नेकनीयती और ईमानदारी रखे तो आम लोगों को न्याय और राहत के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नालंदा पुलिस ने लावारिस थैले को असली मालिक को सौंपा appeared first on Naya Vichar.