Crime News: बोकारो जिले में एक युवक को पेट्रोल डालकर जला दिया गया. उसका शव सड़क किनारे खेत में मिला है. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. मंगलवार 15 अप्रैल को मुंगो-कोदवाडीह सड़क मार्ग पर एक खेत में युवक का अधजला शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालकर उसे जला दिया गया है. मृतक की पहचान गुंजरडीह के गांधीनगर टोला निवासी माणिक तुरी के पुत्र के रूप में की गयी है. उसकी उम्र 20 वर्ष है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पंचनामा करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल पाया है कि युवक को जिंदा जलाया गया है या उसकी हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर उसके शव को जलाने की कोशिश की गयी है.
इसे भी पढ़ें
संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत
हजारीबाग में अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को दिनदहाड़े मारी गोली, रुपयों से भरा थैला लूटकर भागे
Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, रांची में ठनका गिरने से एक की मौत, पूरे झारखंड में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
झामुमो ने कहा- जिलों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय को मिले 100 प्रतिशत आरक्षण, लागू हो सरना धर्म कोड
The post नावाडीह में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, सड़क किनारे खेत में मिला शव appeared first on Naya Vichar.