नया विचार
समस्तीपुर : मोरवा प्रखंड के सारंगपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कृष्ण कंपलेक्स व्यासपुर में युग ऋषि आंख अस्पताल मुसरी घरारी के द्वारा निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉ विजय कुमार के मार्गदर्शन में डॉ मयंका पांडे, तरुण कुमार पाण्डेय, रानी झा, खुश्बू झा, अंकित कुमार के द्वारा एक सौ पचास से अधिक लोग आपके पास मरीजों का इलाज किया गया। मौके पर आंख अस्पताल के सभी कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।